बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को टप्पेबाजी कर अर्जित किए गए 60 हजार रूपए व एक कार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ शिवओम पुत्र विष्णु निवासी ग्राम चरौरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, विष्णु पुत्र खमानी निवासी ग्राम चरौरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर तथा प्रेमराज पुत्र भगवान सहाय निवासी ग्राम भवासी थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने बुधवार को एक अभिसूचना के आधार पर टप्पेबाजी की घटना में वांछित तीन आरोपियों को दुदुपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा 03 अक्टूबर 2025 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत शिवा होटल में अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम 01 लाख रुपये लिए और वहां से फरार हो गये। जिसके संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं 393/25 धारा 316(2)/318(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा जमीन बेचने व खरीदने वाले व्यक्तियों से सम्पर्क किया जाता था एवं उनसे रुपये लेकर जुए में पैसे जीतकर अधिक लाभ देने का लालच दिया जाता था। पहले दिन जमीन बेचने व खरीदने वाले व्यक्तियों को अधिक पैसे प्राप्त करने का लालच दिया जाता था फिर इस विश्वास का फायदा उठाकर उनसे अधिक पैसे लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
टप्पेबाजी के तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कब्जे से नकदी व कार बरामद
RELATED ARTICLES




