Saturday, July 5, 2025
HomeFeaturedSAYANA NEWS || स्याना खबरतीन वर्षीय डुग्गू "ऑस्टेओगेनेसीसी इम्पेरफेक्ट टाइप-बी" की बीमारी से ग्रस्ति, गरीब परिवार...

तीन वर्षीय डुग्गू “ऑस्टेओगेनेसीसी इम्पेरफेक्ट टाइप-बी” की बीमारी से ग्रस्ति, गरीब परिवार ने की सरकार से इलाज की मांग


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना के रहने वाले गौतम के तीन साल के बेटे डुग्गू गौतम “ऑस्टेओगेनेसीसी इम्पेरफेक्ट टाइप-बी” की बीमारी से ग्रस्ति हैं जिस कारण वह न बैठ सकता हैं और न ही खड़ा हो सकता हैं तथा न ही स्कूल जा पता हैं। परंतु उसका सामान्य ज्ञान तेजी से वायरल हो रहा हैं। डुग्गू के परिवार ने पीएम व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से इलाज कराने की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार, डुग्गू के पिता आकाश गौतम किराए का ऑटो चलते हैं। वे रोजाना 500-600 रूपए कमाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के एक कमरे के मकान में रहने वाले परिवार के लिए इतना खर्च उठाना संभव नहीं है। बेटे के इलाज के लिए वह पहले से कर्जदार हैं। अपना ऑटो भी बेच चुके हैं। डुग्गू को बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म की तारीख और संविधान लेखन का ज्ञान है। वह देश-विदेश के मंत्रियों के नाम भी जानता है। बिना स्कूली शिक्षा के इतना ज्ञान रखने वाला यह बच्चा अपनी बीमारी के बावजूद सीखने की ललक रखता है। माता-पिता दोनों के अशिक्षित होने की वजह से बेटे की बीमारी और इलाज की सही जानकारी नहीं मिल पा रही। कुछ लोगों के अनुसार इलाज करोड़ों में संभव है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments