बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की। छाप मार कार्यवाही के दौरान टीम को मौके पर तंबाकू पैकिंग का कार्य होता मिला जिसके बाद टीम ने मौके से 10 क्विंटल तंबाकू को सील किया है।
आपको बता दें कि खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जिले के खुर्जा तहसील से 500 मीटर की दूरी पर नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। सूचना मिली थी कि नमकीन व कचरी बनाने वाली इस फैक्ट्री में तंबाकू तैयार किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो टीम को मौके पर तंबाकू पैक होता मिला। काफी मात्रा में सूखा तंबाकू मौजूद था। जांच में देखा गया की कंपनी का नाम अनुज ट्रेडिंग के नाम था जिनका जीएसटी और फूड लाइसेंस था। जो नमकीन, कचरी व अन्य उत्पाद बनाने के लिए विभाग में रजिस्टर्ड है, लेकिन फैक्ट्री में नमकीन की जगह केमिकल युक्त तंबाकू की पैकिंग की जा रही थी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने तंबाकू की पैकिंग के कार्य को बंद कराया तथा फैक्ट्री को सील कर दिया है। इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक से स्पष्टीकरण मांगा है।
नमकीन बनाने की फैक्ट्री में हो रही थी तंबाकू की पैकिंग, 10 क्विंटल तंबाकू सील
RELATED ARTICLES