बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सरकारी एवं निजी 36 आईटीआई में पहले मेरिट में शामिल छात्राएं प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार यानी आज पहली मेरिट से दाखिले का अंतिम दिन है। इस मेरिट में शामिल 70 फ़ीसदी से अधिक विद्यार्थियों के प्रवेश हो चुके हैं।
आपको बता दें कि जिले की 36 आईटीआई में छह हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश होंगे। इन सीटों पर प्रवेश के लिए एक जुलाई को पहली मेरिट जारी हो गई थी। इसके जारी होने के बाद दो जुलाई से मेरिट में शामिल छात्र-छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रवेश प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही उन्होंने बताया कि पहली मेरिट में शामिल छात्राओं को आठ जुलाई तक प्रवेश का मौका दिया गया है। छात्र-छात्राएं समस्त मूल प्रमाणपत्र, अंक पत्र की प्रति व एक-एक छाया प्रति, दो फोटो सहित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं। जिले की आईटीआई में फिटर, विद्युत कार, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर एंड एसी, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमैन, वेल्डर, कोपा, आशुलिपिक हिंदी, सिलाई, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी आदि ट्रेड संचालित हैं।
आईटीआई में प्रवेश के लिए आज अंतिम दिन
RELATED ARTICLES