बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत बुलंदशहर जिले के 14 हजार घरों में शौचालय बनाए जाएंगे। 14 हजार पत्रों को इस शौचालय का लाभ मिलेगा। डीपीआरओ के अनुसार शासन से 96 लाख रुपए की राशि मिली है।
आपको बता दें कि जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों शासन से जिले में वंचित परिवारों के लिए 14 हजार से अधिक शौचालय का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य के सापेक्ष सभी पात्र परिवारों का चयन कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मिशन योजना ग्रामीण के तहत अब तक जिले में तीन लाख से अधिक शौचालय बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक शौचालय के निर्माण के लिए पत्र को 12 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी, लेकिन अभी तक विभाग ने शासन से 96 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 950 पात्र परिवारों को पहली किस्ते 6-6 हजार रुपए की राशि भेज दी गयी है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत 14 हजार घरों में बनेंगे शौचालय
RELATED ARTICLES