बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मामन रोड पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि परिजनों का कहना है कि 38 वर्षीय कपिल रोजाना अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था जैसे ही वह मामन रोड पर मोहन कुटी के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।