बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू में गुरुवार को देर रात आढ़त व्यापारी राजेश गर्ग के 28 वर्षीय बेटे शिवम गर्ग की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। अचानक हुई घटना से इलाके के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। दुख के चलते शुक्रवार को गल्ला मंडी पूरी तरह बंद रही।
जानकारी के अनुसार, खुर्जा नगर निवासी व्यापारी राजेश गर्ग अपने बेटे शिवम के साथ पहासू मंडी से घर लौट रहे थे। रास्ते में पलड़ा छाल के पास शिवम किसी काम से कार से उतरे लेकिन लौट कर नहीं आए। परिजनों ने बताया कि जब उनकी तलाश की गई तो कुछ ही दूरी पर शिवम मिट्टी के ढेर पर बेहोश पड़ा मिला। आनन-फानन में मृतक शिवम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना की पुलिस कार्रवाई के शिवम का अंतिम संस्कार कर दिया।
व्यापारी के बेटे शिवम गर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, व्यापारियों ने बंद रखी मंडी
RELATED ARTICLES




