बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के हाईटेक पाइप गेट पर शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। सड़क किनारे खड़े इन ट्रकों की वजह से बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के गेट पर आए दिन ट्रकों की पार्किंग और अव्यवस्थित यातायात के चलते जाम की स्थिति बनती है। आमजन को अपनी मंजिल तक पहुंचने में दुगुना समय लग गया।बुलंदशहर जिले की पुलिस ने यातायात निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
हाईटेक पाइप इंडस्ट्रियल एरिया पर जाम, बड़े हादसों को दावत दे रहे सड़क किनारे खड़े वाहन
RELATED ARTICLES