बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे पर चार युवकों द्वारा खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना खुर्जा के अग्रवाल फ्लावर क्षेत्र की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर चार युवक बैठे हुए नजर आ रहे हैं। युवकों की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि न तो युवकों ने हेलमेट पहन रखा है और न ही किसी प्रकार के सुरक्षा नियमों का पालन किया गया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक का एमवी एक्ट के अंतर्गत दो हजार रूपए का चालान कर दिया है।
दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, कटा दो हजार का चालान
RELATED ARTICLES