बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-दिल्ली मार्ग पर एडोली तिराहे के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान सुशील विहार निवासी 45 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र पूरन सिंह के रूप में हुई है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल अपने पशुओं के लिए चारा लेने गांव दरियापुर जा रहे थे जैसे ही वे एडोली कट पर पहुंचे, अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर-दिल्ली मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
RELATED ARTICLES