बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिला हापुड़ में रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मासूम पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ निवासी राजकुमार अपने बेटे सौरभ और पोती साल्वी के साथ हापुड़ स्थित रिश्तेदारी में आए हुए थे। शनिवार सुबह तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे जैसे ही वह कुरली-भटौना मार्ग पर पहुँचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। तेज टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने राजकुमार और सौरभ को मृत घोषित कर दिया। घायल साल्वी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही हापुड़ के रिश्तेदार और परिजन बड़ी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन शव वल्लभगढ़ ले जाया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिश्तेदारी से लौटते समय दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की हुई मौत व पोती घायल
RELATED ARTICLES