बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना श्रीमहाकाली की शोभायात्रा देखकर लौट रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए घायल 23 वर्षीय निबंध की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बेलवाला निवासी निबंध अपने दो दोस्तों के साथ चार दिन पहले स्याना में आयोजित श्रीमहाकाली शोभायात्रा देखने गया था। वापसी के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां निबंध की हालत नाजुक बनी हुई थी। रविवार सुबह उपचार के दौरान निबंध ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
श्रीमहाकाली शोभायात्रा से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा: घायल युवक ने तोड़ा दम
RELATED ARTICLES