चकबंदी विभाग की कार्रवाई से परेशान किसान ने खाई कीटनाशक दवा
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सलेमपुर गांव में चकबंदी विभाग की कार्रवाई से परेशान होकर एक किसान ने कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर किसान को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चकबंदी विभाग की टीम जमीन पर कब्जा दिलाने गई थी।
मामला मंगलवार का है जब चकबंदी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गांव सलेमपुर अजय कुमार व हरिओम शर्मा पुत्र तेजपाल को उनके नाम पर दर्ज एक बीघा जमीन पर कब्जा दिलाने को मेड़ बंदी शुरू कर दी। जमीन पर काबिज 50 वर्षीय किसान कंछी शर्मा ने इसका विरोध किया। परिवारजनों का आरोप है कि टीम की कार्रवाई से परेशान होकर कंछी शर्मा ने कीटनाशक दवा को खा लिया जिससे किसान की हालत बिगड़ने पर टीम वापस लौट गई। वहीं आनन-फानन में किसान के परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि किसान कंछी शर्मा द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी। किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। स्वजन किसान को सीएचसी ले गए जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
चकबंदी विभाग की कार्रवाई से परेशान किसान ने खाई कीटनाशक दवा
RELATED ARTICLES