बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले के यमुनापुरम क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय तुषार सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 385वीं रैंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। तुषार की इस ऐतिहासिक सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। तुषार एक शिक्षित परिवार से आते हैं। उनके पिता डॉ. ओ.पी. सिंह, खुर्जा स्थित एनआरईसी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि माता किरण सिंह भारती इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। तुषार की सफलता में उनके माता-पिता के मार्गदर्शन और प्रेरणा का अहम योगदान रहा है।
बुलंदशहर के तुषार सिंह ने बढ़ाया जिले का मान, UPSC में हासिल की 385वीं रैंक
RELATED ARTICLES