बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी पुलिस ने गांव बमनपुरा के जंगल में गला कटा एक व्यक्ति के मिले शव का सफल अनावरण करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू व खून लगी शर्ट बरामद की है। आरोपियों की पहचान कुलदीप राघव पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम कीरतपुर थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम चिकावठी थाना लौधा जनपद अलीगढ व मोनू चौहान उर्फ मुनेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम नंगलिया मौड थाना पिलुआ जनपद एटा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी यशपाल व मोनू चौहान ने गाड़ी लूटने के इरादे से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। रास्ते में बार-बार गाड़ी बंद होने पर दोनों आरोपी गाड़ी को जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने गाड़ी को गौधा रोड जंगल से बरामद किया जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बमनपुरी के जंगल में 16 अगस्त 2025 को एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसका गला कटा हुआ था। थाना छतारी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम काराया गया था। मृतक की पहचान अजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र पाल सिंह निवासी गांव वाजीदपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। मृतक के पिता राजेन्द्र पाल द्वारा अपने ही गांव के 04 व्यक्तियों पर अपने पुत्र की हत्या करने आरोप लगाते हुए थाना छतारी पर तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छतारी पर मुअसं-320/25 धारा 103(1), 238(a) बीएनएस बनाम 1. अभयपाल सिंह उर्फ संजीव पुत्र शशिपाल 2. राहुल पुत्र शशिपाल 3. रिन्कू पुत्र लायक सिंह 4. पुनित उर्फ अमित पुत्र लायक सिंह निवासीगण ग्राम वाजिदपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया। मृतक अजीत सिंह नोएडा में रहकर टैक्सी के रूप में गाड़ी चलाता था। आरोपियों द्वारा रूपों की तंगी के चलते गाड़ी लूटने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2025 की रात में गाड़ी को बुक किया था रास्ते में मृतक अजीत द्वारा गाड़ी लूटने का विरोध किया गया तो आरोपियों द्वारा चाकू से गला रेट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को बमनपुरी के जंगल में फेंक दिया तथा गाड़ी को लेकर आरोपी भाग गए। कुछ दूर जाकर गौधा रोड पर गाड़ी बार-बार बंद होने लगी जिसके कारण गाड़ी को वहीं जंगल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। घटना के शीघ्र खुलासे हेतु टीमें गठित की गयी थी। तकनीकी साक्ष्य एवं विवेचना के दौरान नामजद आरोपियों की भूमिका अभी तक नही पायी गयी। 19 अगस्त 2025 को विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों कुलदीप व मोनू चौहान को स्वाट टीम देहात व थाना छतारी पुलिस द्वारा कीरतपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर पंजीकृत अभियोग में धारा 309 (6) की वृद्धि करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
चालक की हत्या कर गाड़ी लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES