बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने चोरी लूट की योजना बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, अवैध चाकू, चोरी के रूपए व तांबा/ एल्युमिनियम तार बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपों की पहचान अमन पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव नयागांव थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर तथा नरेंद्र पुत्र राकेश निवासी आकापुर प्याना थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि खाना सिकंदराबाद की पुलिस सोमवार की देर रात ऑपरेशन शस्त्र के तहत एक अभिसूचना के आधार पर नॉर्मल स्कूल के पास के खण्डहर से चोरी/लूट की योजना बनाते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 04 जून 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भराना के जंगल में खेत में लगे ट्यूबवेल मोटर से तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं – 571/25 धारा 324(4),303(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर इस अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 11 मई 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत फ्रेण्ड्स कालौनी मे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 591/25 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर इस अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी हैं। आरोपी अमन पर जनपद बुलंदशहर में 13 मुकदमे दर्ज है व आरोपी नरेंद्र पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 623/25 धारा 312/313 बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
लूट की योजना बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एल्युमिनियम तार समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES