बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। झंडा लहराने का यह दृश्य लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को आयोजित ईद मिलादुन्नबी जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। किसी ने इसका वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बड़ी बात तो यह है कि जुलूस के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात था घटना की वीडियो वायरल होने के बाद कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर की शिकायत पर कार्यवाही की गई। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मोहल्ला नूरवफान के रहने वाले ओवैस पुत्र अशरफ और सजा पुत्र खालिद को बीएनएस की धारा 299 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES