बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर बुधवार दोपहर दो कार व एक बाइक के भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी सैय्यद अली कार में सवार होकर अलीगढ़ से अनूपशहर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक कार से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक कार अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल सवार 68 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल जमील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनके अन्य साथी 25 वर्षीय मोहम्मद दानियाल खान और दूसरी कार में चालक बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात डॉ. तेजवीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो कार व एक बाइक की हुई भिड़ंत एक मौत, दो घायल
RELATED ARTICLES