बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के सिरोधन रोड पर शराब की दुकान के बाहर सोमवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर मार पिटाई की। मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की रात सिरोधन रोड का है। दोनों पक्ष नशे की हालत में थे। शराब की दुकान के बाहर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
शराब की दुकान के बाहर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES




