बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस व स्वाट टीम की बाइक सवार शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुआ जिनके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, 6 कुंडल (पीली धातु) व एक बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुल मोहम्मद पुत्र उस्मान निवासी सेक्टर 11 चांदमारी झुग्गी झोपड़ी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा इकलास पुत्र तारीक निवासी सेक्टर 11 चांदमारी झुग्गी झोपड़ी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना सिकंदराबाद की पुलिस व स्वाट टीम ने तिल मढईया के शिव मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर निजामपुर की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लग गई। गोली लगने से वह घायल हो गया जिसको अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी कांबिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
बता दें कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे अपराधी हैं जिन्होंने 16 दिन पहले खुर्जा रोड पर एक महिला के कानों से झपट्टा मारकर कुंडल ले जाने की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना चोला पर 62/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त इकलास पर जनपद बुलंदशहर में चार मुकदमे पंजीकृत है तथा अभियुक्त गुल मोहम्मद पर जनपद बुलंदशहर में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।