बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में मोरी गेट स्थित कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया था जिसके बाद दरोगा राकेश सिंह ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मामला एक मार्च 2025 की शाम का है जब कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पूछताछ की जिसके बाद नमाजी लोग वहां से चले गए। मामले में उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने युसूफ पुत्र वहीद निवासी मोहल्ला देहली गेट कस्बा व थाना अनूपशहर, फारूक हाजी पुत्र वहीद निवासी मोहल्ला खतियाना कस्बा व थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर, बंटी पुत्र राहत खां निवासी मोहल्ला मीरा कस्बा व थाना अनूपशहर, अबजाल पुत्र बाबू का निवासी मोहल्ला खतियाना कस्बा व थाना अनूपशहर, शकील मास्टर पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला तकिया कस्बा व थाना अनूपशहर, शाबान कुरैशी पुत्र बजरुद्दीन व रहीश पुत्र दानपुरिया निवासीगढ़ मोहल्ला मोरी गेट कस्बा व थाना अनूपशहर, शरीफ पुत्र दाऊद हुसैन निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद कस्बा अनूपशहर, शाजिद पुत्र अब्बा उर्फ कमरुद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती पुराना हाल के पास कस्बा व थाना अनूपशहर, असलम पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला छपैटी हॉल मेडिकल स्टोर मोहल्ला आहार गेट कस्बा व थाना अनूपशहर एवं इनके साथ ही 8-10 अन्य लोगों द्वारा योजना बनाकर इस कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया था। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की पूर्ण संभावना हो गई थी। हिंदू संप्रदाय के लोगों द्वारा प्रबल रूप से विरोध किया गया था। मामले में उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने का किया गया प्रयास, 10 नामजद समेत 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES