बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू पुलिस टीम की वृद्ध महिला की हत्या कर चोरी की घटना में वांछित एक बाइक सवार शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को घायलावस्था में उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को बाइक, चोरी के दो इनवर्टर/बैटरा व अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीतू पुत्र मुकेश शर्मा निवासी गांव साबितगढ़ थाना पहासू जनपद बुलंदशहर व राकेश पुत्र अशोक निवासी गांव जटौला थाना पहासू जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना पहासू पुलिस टीम शुक्रवार की सुबह जटौला नहर पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुक तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर पुलिया से कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक बाइक व चोरी के दो इनवर्टर/बैटरा बरामद हुआ है। ज्ञात हो कि बदमाशों ने 22 अप्रैल 2025 को थाना पहासू क्षेत्र के अंतर्गत गांव साबितगढ़ में घर में चोरी की घटना करने में चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की चम्मचों से गले पर वार कर हत्या कर इनवर्टर/बैटरा चोरी कर ले जाने के संबंध में मुअसं- 121/25 धारा 331(8) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त जीतू के खिलाफ जनपद बुलंदशहर में दो मुकदमे पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त राकेश के खिलाफ जनपद बुलंदशहर में दो मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
वृद्ध महिला की हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के इनवर्टर/बैटरा, बाइक समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES