बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर व स्वाट टीम देहात की टप्पेबाजी की घटना में वांछित बदमाशों के साथ सोमवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुए है जिनके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, नकदी, फर्जी नोट की गड्डी व एक बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहार पीतलनगरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद व अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा निवासी कमला विहार पीतलनगरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना अनूपशहर व स्वाट टीम देहात एक अभिसूचना के आधार पर सोमवार की सुबह गंगापुर बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी उसी समय बहजोई की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी जिनको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुकी बल्कि बाइक को दाएं तरफ तेजी से मोड़कर शमशान घाट के कच्चे रास्ते पर भागने लगे जिससे बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर गोली लगने से घायल हो गए। जिनके कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा, दो खोखा कारतूस, एक बाइक, नकद 45 हजार रूपए, एक फर्जी नोट की गड्डी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया है कि दिनांक 23 मई 2025 को हम तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी कर 1,00,000/- रूपये हड़प लिये थे जिसको हम तीनों ने 33-33 हजार रूपये आपस में बांट लिये थे। आज हमारा तीसरा साथी हमारे साथ नहीं आया था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
टप्पेबाजी कर रूपए हड़पने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नोट की गड्डी समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES