बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव मदनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों में जमकर लाठी-डंडे भी चले और एक युवक द्वारा फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह खेत पर काम कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोग खेत पर पहुंचे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ितों से मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।