बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कलौली निवासी व्यक्ति को गांव निवासी युवक की फेसबुक से मैसेंजर कॉल करके साइबर ठगों ने 1.40 लाख रुपए ठग लिए। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मामला शनिवार की रात करीब आठ बजे का है जब गांव के ही रहने वाले फारुख की फेसबुक आईडी से मैसेंजर कॉल आई। इस दौरान ठगों ने सऊदी से पीड़ित के खाते में करीब 7.85 लाख रुपए ट्रांसफर करने का झांसा दिया जिसके बाद व्यक्ति उनके झांसे में आ गया। इसके बाद ठगों ने 1.40 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी फारूक सऊदी में काम करता है। जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।