बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के गांव बिचौला में नाली के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि गांव बिचौला में प्रधान पति व उसके भाई के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मार पिटाई की। इस दौरान पथराव भी हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट में करीब दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाई हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।