बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने ज्वेलर्स के यहां चोरी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे दोनों करीब 20 वर्षों से बतौर पति-पत्नी रह रहे है। वह पहले अहमदाबाद में शराब बेचने का काम करती थी उसके बाद वह कमलेश के सम्पर्क में आयी तथा फिर उसके साथ मिलकर मुम्बई, अहमदाबाद, चण्डीगढ, जम्मु कश्मीर, मैनपुरी, बुलन्दशहर आदि जगह-जगह घुमकर बडी ज्वैलर्स की दुकानो को चिन्हित करते तथा वहां जाकर उसमें कार्य कर रही महिला कर्मचारियों से सोने के जेवरात दिखाने को कहते है। जब महिला कर्मचारी उन्हे जेवरात दिखाती, तो उन्हे बातो में उलझाकर जेवरात चोरी कर वहां से फरार हो जाते है। 26 सितम्बर 2025 को डीएम रोड स्थित पंडित ज्वैलर्स के यहां से जो सोने को सैट चोरी किया था उसे उन्होने राजस्थान में एक दलाल को चार लाख रुपये में बेच दिया था। मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई थी जांच विवेचना के दौरान प्रकाश में एक पुरुष और एक महिला को आज यानी शुक्रवार को बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मानक चौक जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान पूनम पत्नी कमलेश रंगवाडी निवासी गांव नरोडा थाना नरोडा अहमदाबाद गुजरात तथा कमलेश भाई पुत्र थावर भाई रंगवाडी निवासी ए। सोमनाथ कोम्पलेक्स गणपति मन्दिर के सामने नरोडा पुलिस स्टेशन के पास मे अहमदाबाद गुजरात के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को चोरी के आभूषण बेचकर प्राप्त हुए चार लाख रूपए की नकदी बरामद हुई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चार लाख की नकदी बरामद
RELATED ARTICLES



