बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ की पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान झाझर-दनकौर रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल, तमंचा व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। आपको बता दें कि 29 फरवरी 2025 को थाना ककोड़ क्षेत्र के अंतर्गत मोबाइल छीनने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना ककोड़ में मुअसं- 48/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। बुधवार को ककोड़ थाने की पुलिस झाझर-दनकौर रोड पर चेकिंग कर रही थी। दो आरोपियों को दो मोबाइल, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ललित पुत्र रंजीत निवासी गांव बुर्ज थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर व शिवम पुत्र रनपाल सिंह निवासी गांव जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुध नगर है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।