बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी के चार जोड़ी बिच्छुवे व 500 रूपए नकद बरामद हुए है।
आपको बता दें कि थाना गुलावठी पुलिस बुधवार को एक अभिसूचना के आधार पर दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों महिलाओं ने 07 अक्टूबर 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत बाजार में ग्राम सिरोधन निवासी महिला से थैले में रखी 04 जोड़ी विछुवे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-464/25 धारा 303(2)/317(3) बीएनएस पंजीकृत है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मी पत्नी हीरालाल निवासी ग्राम भिवाडी थाना तिजारा जनपद अलवर राजस्थान तथा पूजा पत्नी देवा निवासी ग्राम भिवाडी थाना तिजारा जनपद अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं को जेल भेजा जा रहा है।
दो महिलाए चोर चार जोड़ी बिच्छुवे व नकदी समेत गिरफ्तार
RELATED ARTICLES