बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दिवाली पर जिले के लाखों परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुलंदशहर जिले के 3.85 लाख लाभार्थियों को इस बार मुफ्त गैस सिलिंडर योजना का लाभ मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को सिलिंडर लेने के लिए पहले पूरी राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद सरकार की ओर से अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका आधार प्रमाणीकरण पूरा है। इसलिए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपनी KYC और आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर लें।
दिवाली पर उज्ज्वला योजना की बड़ी सौगात: बुलंदशहर के 3.85 लाख लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर
RELATED ARTICLES