बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी बोर्ड द्वारा शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे 10वीं तथा बारहवीं कक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। 12वीं कक्षा की बात करें तो जनपद बुलंदशहर में डीवीएसजी इंटर कॉलेज के छात्र पंकज ने 92.60% अंक हासिल किया है। इसी के साथ विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छायांक ने 10वीं में 94.17 फीसदी अंक प्राप्त किए है। बताते चलें कि 12वीं कक्षा में 42,153 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तथा 10वीं में 42,498 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 36,307 उत्तीर्ण हुए और 5846 छात्र-छात्राएं असफल हुए हैं।
UP BOARD RESULT: 12वीं कक्षा में पंकज व 10वीं कक्षा में छायांक ने किया टॉप
RELATED ARTICLES