बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में स्थित जम जम नामक स्वीट्स पर आवारा कुत्ते और बिल्ली द्वारा दूध व दही पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से दूध व दही आदि के सैंपल लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया है। इसके साथ ही दुकान संचालक को नोटिस भी जारी किया है।
आपको बता दें कि जम जम स्वीट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें आवारा कुत्ते और बिल्ली द्वारा दूध, दही पीते हुए नजर आ रहे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जम जम मिष्ठान केंद्र पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा मिठाई की दुकान पर पहुंचे तो दुकान में साफ-सफाई की लापरवाही उजागर हुई। टीम को मौके से कुत्ते बिल्ली नहीं मिले, लेकिन टीम ने मौके से दूध, दही, खोया और लस्सी के नमूने लेकर राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं तथा संचालक को नोटिस जारी किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुत्ते-बिल्ली द्वारा दूध व दही पीने का वीडियो वायरल, खाद्य विभाग ने मारा छापा
RELATED ARTICLES