बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुरवास में रविवार को दो उपनिरीक्षक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में पहुंचे थे। आरोप है कि मुकदमे में नामजद आरोपी की पत्नी और परिजनों ने न सिर्फ विवेचना में सहयोग करने से इंकार कर दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान परिजनों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सौंपी है। अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम से अभद्रता का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
RELATED ARTICLES



