बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस ने 41 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू त्यागी उर्फ मनोज त्यागी पुत्र रघुराज त्यागी निवासी गांव चांदसारा थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ हाल पता सेक्टर-30 जनपद गौतमबुधनगर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/1981 धारा 302 भादवि में वर्ष 1984 से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती अधिपत्र जारी किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
41 वर्ष से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES