बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद ने बड़ा रुप ले लिया। इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे व तमंचा लेकर आए और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरु कर दी। घटना की यह वीडियों पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि घर के सभी लोग खेत पर गए हुए थे। बच्चों में लड़ाई हुई। रोने की आवाज सुनकर परिजन खेत से आए और देखा की एक महिला चप्पल से बच्चों को पीट रही थी। बच्चों को पीटता देख परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हे महिला के चुंगल से छुड़ाया और इसके बाद महिला मौक से चली गई। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके पर हाथों में लाठी-डंडे व तमंचा लेकर पहुंचे और पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने महिला को जमकर पीटा। मारपीट में महिला का पैर फेक्चर हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के पेट में लात मारी और सिर में डंडा भी मारा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बच्चों के हुए विवाद में महिला को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES