बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव सोही एक निजी अस्पताल में कार्यरत नेहा शर्मा की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नेहा शर्मा की शादी आठ साल पहले मेरठ निवासी तरुण उर्फ गौरव से हुई थी। शादी के बाद से ही नेहा का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। यही कारण था कि वह पिछले दो वर्षों से अपने मायके सोही गांव में रह रही थी। नेहा के पिता जगदीश शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें बेटी के बुलंदशहर में हुए एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद नेहा का इलाज मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नेहा की मौत को संदिग्ध बताते हुए मारपीट की आशंका जताई है। सोमवार रात नेहा का शव मायके सोही गांव लाया गया, जहां माहौल गमगीन हो गया। परिजनों की मांग पर पहासू थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, मायके वालों ने जताई मारपीट की आशंका
RELATED ARTICLES