Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeFeaturedSIKANDERABAD NEWS || सिकन्द्राबाद खबरशराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया हंगामा

शराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया हंगामा


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव कॉलोनी में चल रहे देशी शराब के ठेके को बंद कराने के लिए स्थानीय महिलाओं ने हंगामा किया। महिलाओं ने कहा कि आए दिन शराबी खुलेआम यहां शराब पीते हैं और स्कूल व कॉलेज से आने-जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, दबंगई दिखाते हैं, अब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।

मामला बुधवार का है। पुराने ट्रक यूनियन के सामने खुले इस शराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि खुलेआम लोग शराब पीते हैं। यह शराबियों का अड्डा बन चुका है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की वजह से इन शराबियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जिसकी वजह से पढ़ने जाने वाली छात्राओं को छेड़ने से भी नहीं कतराते। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझने की कोशिश की। महिलाओं ने कहा कि मोहल्ले में शराब के ठेके को नहीं चलने देंगे। अगर ठेका नहीं हटेगा तो हम आंदोलन करेंगे। आबकारी विभाग के अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments