बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): माली की मढैया में गंगा पर निर्माणाधीन पुल का काम समय पर पूरा होना मुश्किल लग रहा है। ठेकेदार की ओर से कार्य करने के लिए लगाए गए अस्थाई पुल के पिलरों के पास जमी सिल्ट की वजह से गंगा में कटान हुआ है। काटन की वजह से करीब 10 खंभे अतिरिक्त बनाने पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2021 में शासन ने अमरोहा को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा पुल बनाने के लिए 83 करोड रुपए की स्वीकृति दी थी। निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब थी जिसकी वजह से 30 मार्च 2024 को निर्माणाधीन पुल के तीन बीम गिर गए थे जिसके बाद छह माह तक काम रुक गया, लेकिन अब लोगों को जुलाई 2025 तक पुल की सौगात मिलने की उम्मीद जगी थी। जो काटन की वजह से टूट गई है। एप्रोच रोड की ओर 500 मीटर तक काटन होने के चलते पुल का निर्माण बंद करना पड़ा है अधिकारियों के मुताबिक अब करीब दस ओर पिलर बनाने पड़ सकते हैं। सेतु निगम प्रबंधक संदीप गुप्ता ने बताया कि गंगा में कटान होने की वजह से निर्माणाधीन पुल का काम धीमा हो गया है। स्वीकृत बजट में ही पुल का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। यदि कोई लापरवाही बरती गई तो जांच करने के बाद जिम्मेदारों को बक्शा नहीं जाएगा।