बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की एक महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। महिला ने तीन तलाक को नकारते हुए पति, सास, ससुर, जेठ व नंद समेत सात के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि 25 नवंबर 2023 को उसका निकाह आरिफ पुत्र अब्दुल्ल निवासी कायस्थवाड़ा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पीड़िता का शारीरिक मानसिक शोषण किया जाने लगा। विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 26 मार्च 2025 को पति, सास व नंद ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने भारतीय संविधान व सरकार का हवाला देकर तीन तलाक का विरोध किया तो वह बोले हम किसी भी सरकार का कानून नहीं मानते। सीओ ने बताया कि विवाहिता ने अपने पति आरिफ, सास हाजरा, ससुर अब्दुल, देवर दानिश, जेठ सलीम, नंद फरजाना व अफसाना पत्नी रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन तलाक देने वाले पति समेत सात पर मुकदमा
RELATED ARTICLES