बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के मोहल्ला पत्थरवाड़ा सिरोधन रोड में रहने वाले मुकेश ने अपने पुत्र पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मुकेश ने बताया कि शनिवार शाम उनका बेटा शिवम एसडीएम कोर्ट स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ट्क्कीमल की बगीची के पास कुनाल, जतिन और शिवम जाट अपने साथियों के साथ पहुंचे और शिवम को रोककर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिवम के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सिकंदराबाद में युवक पर हमला, सिर में गंभीर चोट
RELATED ARTICLES




