बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में गांधी चौक स्थित डाकघर में शुक्रवार को आधार कार्ड बनवाने पहुंचे कुछ युवकों ने हंगामा किया। इस दौरान युवकों ने बगैर अनुमति के डाकघर में घुसकर ऑपरेटर व स्टाफ के साथ मारपीट की। वहीं डाकघर में रखी मशीनों में भी तोड़फोड़ की। पोस्टमास्टर उमेश गिरी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डाकघर में पुलिस बल की तैनाती भी होगी।