बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कृषि यंत्रों के लिए 348 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। एनआइसी में ई-लाटरी में कृषि यंत्रों के लिए 109 किसानों का चयन हुआ है। चयनित किसानों के मोबाइलों पर चयन की जानकारी भेज दी गई है। आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआइसी में शुक्रवार को एडीएम की अध्यक्षता में कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। ई-लाटरी में 109 किसानों का चयन हुआ है। किसानों के मोबाइल पर संदेश के माध्यम से चयन की जानकारी भेज दी गई है। इसके साथ ही प्रतीक्षा वाले किसानों के मोबाइल पर भी संदेश भेज दिया गया है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी आरके यादव, कृषि रक्षा अधिकारी प्रेमवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी और किसान मौजूद रहे।
109 किसानों का ई-लाटरी से हुआ चयन
RELATED ARTICLES