बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में स्थित मूड़ाखेड़ा चौराहे के निकट नगर पालिका द्वारा बना यह शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। शौचालय के बंद रहने से राहगीर काफी परेशान है। आपको बता दें कि नगर में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर नगर पालिका द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी ना हो। शुक्रवार को मूड़ाखेड़ा चौराहे के निकट बना शौचालय बंद पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक-दो दिनों से यह शौचालय बंद पड़ा हुआ है जिससे लोग काफी परेशान है। नगर पालिका में तैनात सफाई इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि समरसिंबल खराब होने के चलते शौचालय बंद है। इसे जल्द ही ठीक करा कर शौचालय खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढें
वहीं जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद की नगर पालिका द्वारा सड़कों की धूल साफ करने के लिए 25 लाख रुपए कीमत की रोड स्वीपर मशीन वर्ष 2016 में खरीदी गई थी। बता दें कि सड़कों की सफाई के लिए खरीदे गए 25 लाख पर खुद ही धूल चढ़ी हुई है। फिलहाल रोड स्वीपर मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।