बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपदीय बुलंदशहर पुलिस द्वारा माह नवंबर में गुम/खोए 142 मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। इन फोनों की कीमत लगभग 28.5 लाख रूपए आंकी जा रही थी जिसके बाद पुलिस ने फोन स्वामियों को उनके फोन वापस किए। फोन पाकर सभी लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि लोगों के मोबइल खो गए थे उन्होंने मामले में पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने खोए/गुम हुए बनोगी तलाश शुरू की जिसके बाद पुलिस ने 142 फोनों को बरामद कर लिया और मोबाइल स्वामियों को उनके फोन लौटा दिए।
करीब 28.5 लाख के खोए 142 फोन बरामद
RELATED ARTICLES




