बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद नगर पालिका परिषद में आयोजित हुई बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिली। साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में 179 प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। कुल 185 प्रस्ताव में से तीन विचाराधीन रखे गए जबकि तीन को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में 179 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसमे नगर निकाय की संपत्ति खाली करने की अपील के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर सड़क बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।