बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जेल की वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर के थाना सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस ने एडीजी के आदेश पर जेलर की तहरीर पर मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ डी.के. ठाकुर के आदेश पर जेलर ने सिकंद्राबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल जेल प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था। उसके बाद जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया। अंदर कड़े इंतजाम होने के बावजूद भी मोबाइल कैसे पहुंचा? यह सवाल बना हुआ है। मामले में जब जांच बैठी तो पता चला कि हत्या का आरोपी मेरठ का बड्ढा निवासी कादिर और हापुड़ जिले के हसनपुर निवासी नदीम ने जेल में बंद मसरूफ और सुरेंद्र गुर्जर से मुलाकात के दौरान एक वीडियो बनाया था। मुलाकात 13 जनवरी को की थी। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।