बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर क्षेत्र के शांति निकेतन के रहने वाले आकाश कुमार से प्रॉपर्टी डीलर ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित द्वारा दी गई रकम वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि शांति निकेतन निवासी आकाश कुमार ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि दिसंबर वर्ष 2023 में वह प्रॉपर्टी डीलर के पास गए थे। आरोपी ने पीड़ित को ककोड़ में 200 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया था जिसका सौदा 25 लाख रुपए में तय हुआ था। पीड़ित के अनुसार, 13 जनवरी 2024 को उसने आरोपी को 12 लाख रुपये नकद दे दिए। वहीं 17 फरवरी 2024 को पांच लाख रुपए चेक और दो लाख रुपए नकद दिए। आरोप है कि जुलाई वर्ष 2024 में प्लॉट का बैनामा होना तय हुआ। पीड़ित ने जुलाई माह में बैनामा करने को कहा तो आरोपी टालम-टोल करने लगा। बैनामा न होने पर पीड़ित ने सितंबर वर्ष 2024 में अपनी रकम वापस मांगी। पहले आरोपी ने उसे रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब आरोपी ने रुपए लौटाने से इन्कार कर दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर का पीड़ित के घर आना जाना था। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्लॉट दिलाने के नाम पर हड़पे 19 लाख रुपए
RELATED ARTICLES