बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। आपको बता दें कि सीएम योगी से विधायक ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी और एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने से जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलने के साथ ही उद्यमियों को भी फायदा होगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए झाझर तक रैपिड रेल प्रस्तावित है। ऐसे में यदि इसे 17 किलोमीटर और बढ़ाते हुए बुलंदशहर तक प्रस्तावित किया जाए तो इससे जिले के 40 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।