बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ग्रामीण क्षेत्र की 314 महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन गई है। जल्द ही इन सभी महिला कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। बाल एवं पुष्टाहार विभाग की डीपीओ दीप्ति त्रिपाठी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 410 पद खाली थे जिनके लिए 6,925 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों में 6,515 आवेदक जांच के दौरान निरस्त हो गए जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र की 314 आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है, जबकि शहरी क्षेत्र की 96 रिक्त पदों पर जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी जाएगी।