बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): शासन ने शिकारपुर से अनूपशहर रोड और जहांगीराबाद-अहार मार्ग से सिद्ध बाबा मंदिर तक की रोड के चौड़ीकरण के लिए मंजूरी दे दी है। दो सड़कों के चौड़ीकरण पर 39 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़कों के चौड़ीकरण से 20 गांव के लोगों को सीधा फायदा होगा। आपको बता दें कि शिकारपुर से अनूपशहर रोड के चौड़ीकरण पर 31.28 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे जिसको देखते हुए शासन ने 10.94 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। सड़क चौड़ी होने से यहां स्थित गांव पहाड़पुर हवेली, मुस्तफाबाद डडुआ, जमालपुर, हातमपुर, दरवेशपुर, धामनी, रिवाड़ा समेत 20 से अधिक गांवों को सीधा फायदा होगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अधिकारी अब टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में लगे हुए हैं। अगले माह कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही जहांगीराबाद-अहार मार्ग से महादेव मंदिर होते हुए सिद्ध बाबा मंदिर तक रोड के चौड़ीकरण पर 7.33 करोड रुपए खर्च किए जाएगें। शासन ने 3.66 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस रोड से दस गांवों के लोगों को सीधा फायदा होगा।
दो सड़कों के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 39 करोड़ रूपए
RELATED ARTICLES